बंद करे

रुचि के स्थान

खजुराहो छतरपुर से 40 किमी दूर एक विश्व स्तरीय पर्यटक स्थल है |
धुबेला छतरपुर से 15 किमी दूर एक संग्रहालय है |
जटाशंकर, बिजावर के पास एक पवित्र स्थान  है |
भीमकुंड बजना के पास एक प्राकृतिक पानी का श्रोत है |
गंगाऊ बांध दो नदियों सिमरी एवं केन के मिलन पर बना एक बड़ा ढांचा है (जो बुंदेलखंड की दो प्रमुख  नदियाँ है ) यह खजुराहो से 18 km दूर है |
राणेह झरना, एशिया का एकमात्र झरना है जिसमें आग्नेय चट्टान है। यह खजुराहो से लगभग 17 किमी दूर है |
हनुमान टोरिया  , एक हनुमान मंदिर।
बंबर बैनी, लवकुशनगर में एक पहाड़ी पर माँ दुर्गा का प्राचीन मंदिर।
खजुराहो के करीब पांडव जलप्रपात, पांडवों ने निर्वासन के दौरान यहां आश्रय किया था ।
हनुमान मंदिर, लवकुशनगर में एक पहाड़ी पर हनुमान का मंदिर जो की क्षेत्र में प्रशिद्ध  है ।