बंद करे

रैंडमाइज़ेशन प्रबंधन (शिक्षा विभाग)

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा प्रति वर्ष विभिन्न परीक्षायें हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (DPSE) आयोजित की जाती हैं। इन परीक्षाओं के लिये चयनित किये गए परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों का चयन किया जाता है । प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिये केन्द्राध्यक्ष, तथा सहायक केन्द्राध्यक्षों की आवश्यकता होती है जिसे  राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा  कराये जाने  का निर्देश दिए गए हैं | उक्त प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने हेतू राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र  छतरपुर द्वारा  “रैंडमाइज़ेशन प्रबंधन” प्रणाली विकसित कि गयी है।

केंद्रअध्यक्ष/सहायक केंद्रअध्यक्ष “रैंडमाइज़ेशन प्रबंधन” हेतु यहाँ क्लिक करें 

(समय प्रातः 10 बजे से सांय 07 बजे तक , यह वेबसाइट केवल  एन.आई.सी व स्वान नेटवर्क पर ओपन होगी)